CG: दो दिन बाद लौट सकती है कड़ाके की ठंड, तापमान में हल्की गिरावट की संभावना, जानें आगामी दिनों मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम ने करवट बदल ली है। पिछले कुछ दिनों से पूर्व दिशा से आने वाली नमी भरी हवा के कारण रात के तापमान में तेजी देखी गई थी, जिससे ठंड का असर कम हो गया था। वहीं तेज ठंड, जिसने कुछ दिन पहले लोगों को शीतलहर जैसी स्थिति महसूस कराई थी, अब केवल हल्की ठिठुरन के रूप में दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा की दिशा अगले 48 घंटों में बदल सकती है, जिसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने का अनुमान है। हालांकि, इस बदलाव के बाद भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना फिलहाल बहुत कम मानी जा रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में सर्दी का असली असर दिसंबर और जनवरी में महसूस किया जाएगा। वर्तमान में हल्की सर्द हवाओं का असर केवल सीमावर्ती क्षेत्रों और खुले इलाकों में दिखाई दे रहा है, जबकि शहरों में सुबह के समय सिर्फ हल्की ठंडक और दिन में गर्माहट महसूस की जा रही है। राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है। तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है और दोपहर के समय हल्की गर्मी महसूस होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:41 IST
CG: दो दिन बाद लौट सकती है कड़ाके की ठंड, तापमान में हल्की गिरावट की संभावना, जानें आगामी दिनों मौसम का हाल #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
