Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 144 अंक टूटकर 60834 और निफ्टी 18093 पर खुला, मारुति सुजुकी के शेयरों में मजबूती

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 144 अंक फिसलकर कर 60834, निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 18093 और बैंक निफ्टी 29 अंक गिरकर 42703 के लेवल पर खुला। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मारुति सुजुकी के शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। बता दें कि तिमाही परिणामों में कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं। वहीं रिजल्ट्स के पहले टाटा मोटर्स के शेयर भी बढ़िया प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। बाजार में कल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी होने के कारण आज ही मंथली एक्सपायरी भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 144 अंक टूटकर 60834 और निफ्टी 18093 पर खुला, मारुति सुजुकी के शेयरों में मजबूती #Bazar #BusinessDiary #National #SensexOpeningBell #Sensex #Nifty #Nifty50 #BseSensex #ShareMarketOpening #SubahSamachar