Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, खुलकर सौ अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 17850 के नीचे

घरेलू शेयर बाजार ऐसे तो शुक्रवार को हरे निशान पर खुला पर खुलते ही इसमें करीब सौ अंकों की गिरावट आ गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 86 अंक मजबूत होकर 60045 वहीं निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 17867 अंकों के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी 90 अंक मजबूत होकर 42171 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर दबाव दिखने लगा और यह 200 अंकों तक फिसलता नजर आया। दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी होने के बाद एचसीएल के शेयरों में 1.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। टाटा स्टील और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन मेंरुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर81.2600 के स्तर परखुला। इससे पिछले कारोबार में यहकरीब 81.5500 के लेवल पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 273.21 अंक गिरकर 59,684.82 पर जबकि निफ्टी 69.75 अंक टूटकर 17,788.45 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, खुलकर सौ अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 17850 के नीचे #Business #National #SensexOpeningBell #ShareMarketOpening #Sensex #Nifty #Nifty50 #SubahSamachar