Faridabad News: मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला

पलवल,। जिला प्रशासन और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की पलवल शाखा द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. हरिश कुमार वशिष्ठ की धर्मपत्नी अनु वत्स ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मंच पर पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।मुख्य अतिथि अनु वत्स ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों की छिपी क्षमताओं को उभारने का एक प्रभावी मंच है, जहां बच्चों का संकोच दूर होकर आत्मविश्वास विकसित होता है। उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम में उन्हें अलग-अलग राज्यों की कला व संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। उन्होंने कहा कि इस मंच से बच्चों को हर साल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, जिसका लाभ बच्चों को अवश्य लेना चाहिए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sgdf



Faridabad News: मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला #Sgdf #SubahSamachar