Almora News: जीआईसी स्यालीधार में अंग्रेजी पढ़ाने वाला कोई नहीं

अल्मोड़ा। जीआईसी स्यालीधार में अंग्रेजी पढ़ाने वाले गुरुजी नहीं है। स्कूल में तीन साल से अंग्रेजी प्रवक्ता का पद खाली है। एलटी संवर्ग में एक साल से अंग्रेजी शिक्षक का पद रिक्त चल रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द शिक्षक तैनात करने की मांग उठाई है।जीआईसी स्यालीधार में गणित प्रवक्ता मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले है। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद ये पद भी खाली हो जाएगा। हालांकि स्कूल में व्यवस्था के तहत अन्य शिक्षक अंग्रेजी पढ़ा रहे है। इससे अन्य शिक्षकों पर भी कार्य बोझ बढ़ा है। विद्यालय में कुल 172 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।लावारिस पशुओं का अड्डा बन जाता स्कूलअल्मोड़ा। विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण अधूरा है। चहारदीवारी न होने से लावारिस पशु विद्यालय परिसर में घुस आते हैं। जहां तहां शौच आदि कर गंदगी फैलाते हैं। विद्यालय की फुलवारी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। विद्यालय में छुट्टी के बाद लावारिस पशु अड्डा बना लेते हैं।खेल मैदान छोटा होने से होती हैं दिक्कतेंअल्मोड़ा। विद्यालय में मानकों के मुताबिक खेल मैदान भी नहीं हैं। इससे विद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन कराने में दिक्कतें आती हैं। बच्चे खेलना चाहते हैं पर मैदान छोटा होेने से उन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में खेल प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती हैं।कोट जीआईसी स्यालीधार में अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं है। इसकी सूचना विभाग को दी है। काउंसलिंग के बाद अतिथि शिक्षक तैनात किए जाएंगे।प्रकाश सिंह जंगपांगी, बीईओ हवालबाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education



Almora News: जीआईसी स्यालीधार में अंग्रेजी पढ़ाने वाला कोई नहीं #Education #SubahSamachar