सैमसंग ने पेश किया 200 मेगापिक्सल का सेंसर, Galaxy S23 Ultra के साथ हो सकता है लॉन्च

Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 से पहले अपने अब तक के सबसे बड़े कैमरा सेंसर को पेश कर दिया है। Samsung ISOCELL HP2 200 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसका इस्तेमाल अपकमिंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में हो सकता है, हालांकि गैलेक्सी एस23 सीरीज के फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाले पहले फोन नहीं होंगे। शाओमी ने हाल ही में शाओमी 12टी प्रो को 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ लॉन्च किया है। Samsung ISOCELL HP2 200 सेंसर टेट्रा पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसे लेकर बेहतर लाइटिंग का दावा किया गया है। Samsung ISOCELL HP2 200 में 1/1.3 इंच ऑप्टिकल फॉर्मेट का इस्तेमाल किया गया है जिसका इस्तेमाल 108 मेगापिक्सल सेंसर के साथ भी किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि ISOCELL HP2 सेंसर अपकमिंग Galaxy S23 Ultra में देखने को मिलेगा। बता दें कि Galaxy Unpacked 2023 इवेंट 1 फरवरी को होने वाला है जिसमें Galaxy S23 series की लॉन्चिंग होने वाली है। Samsung के मुताबिक ISOCELL HP2 इमेज सेंसर पहले से बेहतर पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। Samsung का दावा है कि इतने बड़े सेंसर के बावजूद फोन के कैमरे के बंप की साइज बड़ी नहीं होगी। Samsung ISOCELL HP2 200 लेंस 8के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसमें 50 मेगापिक्सल या 12.5 मेगापिक्सल इमेज का इस्तेमाल हुआ जिसे लेकर लो लाइट में भी बेस्ट फोटोग्राफी का दावा किया गया है। इस लेंस से 8K वीडियो की रिकॉर्डिंग 33 मेगापिक्सल से होगी। इसके अलावा यह लें फास्ट फोकस करने में भी सक्षम है। यह सेंसर Samsung के नए डुअल वर्टिकल ट्रांसफर गेट (D-VTG) टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो कि बेहतर कलर के लिए है। ISOCELL HP2 के साथ स्मार्ट ISO Pro फीचर भी दिया गया है जो कि 12.5 मेगापिक्सल के लेंस से 4K वीडियो 60fps पर HDR में रिकॉर्ड करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 14:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सैमसंग ने पेश किया 200 मेगापिक्सल का सेंसर, Galaxy S23 Ultra के साथ हो सकता है लॉन्च #Gadgets #National #Samsung #SamsungGalaxyS23 #SubahSamachar