Hamirpur (Himachal) News: शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की शहादत को किया नमन

हमीरपुर। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहादत दिवस पर रविवार को हमीरपुर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। शहीद की प्रतिमा पर शहीद के भाई मुकुल शर्मा, उनकी रेजिमेंट से आए चार जवानों, एक वरिष्ठ अधिकारी सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने पुष्पमालाएं चढ़ाकर उनको नमन किया। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा ने एक जनवरी 2004 को पीर पंजाल पर्वत श्रेणी के वन्य शिखर पर मखीधार कंपनी की कमान संभालते हुए समेकित सेना मुख्यालय क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के हिमाच्छादित क्षेत्र में शत्रु घुसपैठियों का मुकाबला करते हुए राष्ट्रहित में सर्वोच्च बलिदान दिया। कैप्टन मृदुल शर्मा के भाई मुकुल रतन भारद्वाज ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। शहीदों तथा देश के वीर जवानों का हमें हमेशा सम्मान करना चाहिए।जिला मुख्यालय में भी दी गई श्रद्धांजलिहमीरपुर। अदम्य साहस के लिए सेना मेडल से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के बलिदान दिवस पर जिला मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हमीरपुर शहर के शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर उनके स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए शुक्रवार सुबह से ही गणमान्य लोगों, पूर्व एवं सेवारत सैनिकों और आम नागरिकों का तांता लगा रहा। उपायुक्त देवश्वेता बनिक, एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी देवराज भाटिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए कैप्टन मृदुल शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की शहादत को किया नमन #MortyorNewsHamirpur. #SubahSamachar