Bigg Boss 19: आखिर सलमान खान ने अभी तक क्यों नहीं की शादी, ये है वजह? शो के दौरान अभिनेता ने किया खुलासा
टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 19 सीजन वापस आ चुका है, जिसका इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्रीसे था। रविवार को 16 कंटेस्टेंट की एंट्री हुई, जबकि 3 कंटेस्टेंट की एंट्री में वाइल्ड कार्ड में होगी। शो में प्रतियोगियों के परिचय के दौरान होस्ट और अभिनेता सलमान खान ने अपने निजी जीवन को लेकर एक खुलासा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर। जब सलमान ने कंटेस्टेंट से पूछा सवाल बिग बॉस 19 के प्रीमियर एपिसोड के दौरान, सलमान खान ने कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल का कंटेस्टेंट के तौर पर स्वागत किया। इसके बाद अभिनेता ने उनका परिचय जीशान कादरी से कराया, जिन्होंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में स्क्रिप्टिंग का काम किया था। इसी दौरान सलमान ने तान्या से पूछा कि क्या उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म देखी है, तो उन्होंने कहा कि नहीं। फिर अभिनेता ने उनसे पूछा कि उन्हें किस तरह की फिल्में देखना पसंद है। इसके जवाब में तान्या ने कहा कि उन्होंने प्रेम रतन धन पायो देखी है। यह खबर भी पढ़ें:Malvika Raaj:'कभी खुशी कभी गम' की 'छोटी पूह के घर गूंजी किलकारी, मालविका ने दिया बेटी को जन्म सलमान खान ने कहा- सच्चा प्यार मुझे नहीं पता बातचीत के दौरान, तान्या ने सलमान खान से सवाल किया, सर, सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है क्या इस पर सलमान ने जवाब दिया, सच्चा प्यार, मुझे नहीं पता, क्योंकि अभी तक हुआ ही नहीं। न सच्चा प्यार हुआ है, न कुछ अधूरारहा है। बिग बॉस 19 शो के बारे में सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन मेंहोस्ट के रूप में लौटे। अभिनेता ने शानदार अंदाज में बिग बॉस 19 के प्रतियोगियों का परिचय कराया। प्रतियोगियों की बात करें, तो इनमें अश्नूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सुदानंद, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 09:23 IST
Bigg Boss 19: आखिर सलमान खान ने अभी तक क्यों नहीं की शादी, ये है वजह? शो के दौरान अभिनेता ने किया खुलासा #Entertainment #National #BiggBoss19 #SalmanKhan #SalmanKhanGetsPersonalOnBiggBoss19 #BiggBoss19Controversy #SubahSamachar