कभी बागी बनकर की बच्ची की मदद, कभी शादी के मंडप से भागे; सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में निभाए शानदार किरदार
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है। वह बॉलीवुड के उन कलाकारों में से थे, जो कम वक्त में अपने अभिनय की वजह से काफी मशहूर हुए थे। फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन मिला था। 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत सिंह राजपूत ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। इन फिल्मों में उन्होंने इतनी बेहतरीन अदाकारी की कि ये किरदार यादगार बन गए। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आइए उनके मशहूर किरदारों पर एक नजर डालते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 05:22 IST
कभी बागी बनकर की बच्ची की मदद, कभी शादी के मंडप से भागे; सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्मों में निभाए शानदार किरदार #Bollywood #Entertainment #National #SushantSinghRajput #SushantSinghRajputBirthday #SushantSinghRajputBirthAnniversary #SushantSinghRajputFilms #SushantSinghRajputCharacters #SushantSinghRajputBirthDate #KaiPoChe #SubahSamachar
