Jhajjar-Bahadurgarh News: सरकार के खिलाफ लामबंद हुए सफाई कर्मचारी

झज्जर। हरियाणा में सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने आगामी 9 नवंबर को महापुकार रैली करने की चेतावनी दी है। शहर के आंबेडकर चौक स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित विचार गोष्ठी के माध्यम से संघर्ष समिति ने आंदोलन की रणनीति बनाई। इस दौरान ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। संघर्ष समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से सफाई कर्मचारियों को केवल झाड़ू तक सीमित रखना चाहती है। समिति ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से जींद में डीएससी समाज की रैली में की गई घोषणाओं को छलावा बताया और कहा कि एक साल बाद भी कोई घोषणा धरातल पर नहीं उतर सकी है।उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांग सभी विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की है। सरकार ने बार-बार आश्वासन तो दिए लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि महापुकार रैली के माध्यम से राज्य भर के सफाई कर्मचारी एकजुट होकर सरकार को चेताएंगे। इसके बाद आंदोलन को और तेज करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द मांगों पर विचार नहीं किया तो प्रदेशभर में सफाई व्यवस्था ठप हो सकती है। इस दौरान विचार गोष्ठी में शहर के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Jhajjar-Bahadurgarh News: सरकार के खिलाफ लामबंद हुए सफाई कर्मचारी #News #SubahSamachar