Health Tips: सिर्फ 15 दिनों में ये बीज चर्बी गलाकर घटा देंगे वजन, शुगर होगा कंट्रोल और बढ़ेगी इम्युनिटी

Sabja Seeds Benefits:कौन नहीं चाहता कि उसका वजन घटे, लुक अच्छा रहे और त्वचा पर रौनक दिखे आज के समय में बहुत से लोग मोटापे और शुगर की समस्या से परेशान हैं, और हर कोई अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहता है। ऐसे में तुलसी के बीज जिन्हें सब्जा सीड्स के नाम से जाना जाता है, इसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। ये एक अद्भुत स्वास्थ्य समाधान हो सकता है। सब्जा सीड्स के छोटे काले बीज जब पानी में भिगोए जाते हैं, तो एक जेल जैसा रूप ले लेते हैं। इनका इस्तेमाल अक्सर फालूदा और नींबू पानी जैसे पेय पदार्थों में किया जाता है, लेकिन यह केवल सजावट के लिए नहीं हैं। ये आहार फाइबर, प्रोटीन, और आवश्यक फैटी एसिड का एक समृद्ध स्रोत हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर इनका नियमित रूप से 15 दिनों तक सेवन किया जाए, तो शरीर में कई सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते हैं। ये बीज शरीर को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। यही वजह है कि विशेषज्ञ रोज सुबह एक चम्मच सब्जा सीड्स का सेवन करने का सुझाव देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: सिर्फ 15 दिनों में ये बीज चर्बी गलाकर घटा देंगे वजन, शुगर होगा कंट्रोल और बढ़ेगी इम्युनिटी #HealthFitness #National #SabjaSeedsBenefits #WeightLoss #SugarControl #HealthSecrets #SabjaSeedsKhaneKeFaydeInHindi #SabjaSeedsBenefitsInHindi #सब्जासीड्सकेफायदे #हेल्थटिप्स #SubahSamachar