Russia-Ukraine War: क्या यूक्रेन से लौटे छात्र पूरी कर पाएंगे अपनी पढ़ाई, जानें कौन से कदम उठा रही है सरकार?
रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर वहां हजारों की संख्या में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों पर भी पड़ा है। ज्यादातर छात्रों ने यूक्रेन छोड़ दिया है और कईयों को सरकार सुरक्षित वापस भारत ले आई है। अब इन छात्रों की शिक्षा अधर में लटक चुकी है। देश में इस बात पर चर्चा जारी है कि सरकार इन छात्रों के पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए कोई कदम उठा सकती है या नहीं। अमर उजाला आपको बता रहा है उन उपायों के बारे में जिनसे सरकार इन छात्रों के पढ़ाई को अधर में लटकने से बचा सकती है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2022, 18:44 IST
Russia-Ukraine War: क्या यूक्रेन से लौटे छात्र पूरी कर पाएंगे अपनी पढ़ाई, जानें कौन से कदम उठा रही है सरकार? #Education #National #Russia-ukraineWar #MedicalInUkraine #UkraineMedicalStudents #MedicalEducation #SubahSamachar