RSS: एक लाख हिंदू सम्मेलन करेगा संघ, घर-घर होगा संपर्क; जबलपुर में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को अंतिम रूप

शताब्दी वर्ष के दौरान संघ खुद के तय किए गए एक लाख मंडलों-बस्तियों में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन करेगा। जबलपुर में बृहस्पतिवार से शुरू हो रही अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शताब्दी वर्ष में तय किए गए अन्य सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, 46 प्रांत के सभी वरिष्ठ अधिकारी समेत 407 कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस बैठक में घर-घर संपर्क, हिंदू सम्मेलन, नागरिक गोष्ठी, सद्भावना बैठक, पंच परिवर्तन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में इनकी तिथियों समेत अन्य पहलुओं पर विमर्श के बाद इन्हें हरी झंडी दे दी जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों में संघ के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। संघ प्रमुख और पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम होंगे तय बैठक में संघ प्रमुख समेत संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के देशव्यापी प्रवास कार्यक्रम भी तय होंगे। प्रवास के दौरान सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। संघ प्रमुख दिल्ली की तर्ज पर 8 और 9 नवंबर को बंगलूरू, 21 दिसंबर को कोलकाता और 7 व 8 फरवरी को मुंबई में व्याख्यानमाला को संबोधित करेंगे। सभी संगठनों से जुड़ने की पहल समाज में परिवर्तन लाने या बेहतर कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों से भी संघ निजी स्तर पर संपर्क करेगा। इनके कार्यों में संघ कैसे सहायता कर सकता है, इस पर विचार किया जाएगा। आंबेकर ने कहा कि हमारा उद्येश्य पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। ऐसे में हम विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तिगत या संस्था के स्तर पर किए जा रहे कार्यों को अपना सहयोग देंगे। गुरु तेगबहादुर-मुंडा पर जारी होंगे वक्तव्य आंबेकर ने बताया कि बैठक में सिख गुरु तेगबहादुर और बिरसा मुंडा के संदर्भ में विशेष वक्तव्य जारी होंगे। संघ की योजना गुरु तेगबहादुर के 350वें बलिदान दिवस और बिरसा की 150 जयंती पर सालभर देशभर में कार्यक्रम करने की है। आगामी 15 नवंबर को बिरसा जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर के बलिदान दिवस से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके अलावा देश से जुड़े सभी मुद्दों पर भी अलग-अलग चर्चा होगगवाह को धमकाने पर कोर्ट की मंजूरी बिना पुलिस दर्ज कर सकती है केस।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 04:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



RSS: एक लाख हिंदू सम्मेलन करेगा संघ, घर-घर होगा संपर्क; जबलपुर में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को अंतिम रूप #IndiaNews #National #SubahSamachar