Jalandhar News: इनोवा से मिले 90 लाख रुपये, पुलिस ने कब्जे में लिया, आयकर विभाग करेगा जांच

जालंधर में आदमपुर सबडिवीजन के गांव कुरेशिया में हाइटेक नाकेबंदी के दौरान स्थानीय पुलिस ने इनोवा गाड़ी की जांच के दौरान उसमें से 90 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की है। उस समय इनोवा में तीन युवक सवार थे। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि 90 लाख रुपये कालाधन है और यह विदेश भेजने वाले एजेंटों के जरिये ट्रांसफर किया जा रहा था। लिहाजा, पुलिस ने सारा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि डीएसपी सर्बजीत सिंह की अगुवाई में नाकेबंदी के दौरान इनोवा कार को तलाशी व जांच के लिए रोका गया। उसमें बिक्रमजीत सिंह निवासी दसूहा, करण भट्टी निवासी दसूहा व आशीष निवासी काला संघिया सवार थे। इनोवा गाड़ी की तलाशी से 90 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। इसके अलावा एक पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। डीएसपी सर्बजीत सिंह ने पूछताछ की तो पता चला कि पैसा ट्रेवल एजेंटों का है, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: इनोवा से मिले 90 लाख रुपये, पुलिस ने कब्जे में लिया, आयकर विभाग करेगा जांच #CityStates #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #JalandharNews #PunjabNews #PunjabLatestNews #कालाधन #आयकरविभाग #PunjabNewsInHindi #SubahSamachar