Rajasthan: सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में दो मुख्य आरोपी अब भी फरार, इतने रुपये का इनाम घोषित

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि आरपीएससी की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के खिलाफ बेकरिया थाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 और 2022 और आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ। दोनों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस दने आसपास के जिलों और अन्य राज्यों में संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर ईनाम की घोषणा राजस्थान पुलिस DG उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध ने दोनों अभियुक्तों पर अलग-अलग 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। जो भी व्यक्ति इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सही सूचना देगा, उसे अलग-अलग 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 50 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार, लेकिन लेकिन मुख्य आरोपियों का नहीं सुराग आरपीएससी पेपर लीक मामले में पुलिस अब तक 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी फरार हैं। जिनको पकड़ने में अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है। इसलिए अब बड़ी इनामी राशि की घोषणा की गई है। हालांकि पिछले दिनों पुलिस ने भूपेंद्र सारण के एक साथी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी, जिससे 19 लाख रुपए बरामद हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 00:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में दो मुख्य आरोपी अब भी फरार, इतने रुपये का इनाम घोषित #CityStates #Rajasthan #Udaipur #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar