रोइंग प्रतियोगिता: खिलाड़ियों ने रामगढ़ ताल में किया पूर्वाभ्यास, तस्वीरों में देखें एक झलक

स्लिम बोट, किसी पर एक सवार, किसी पर दो तो किसी पर चार। सवारों के हाथों में चप्पू और चप्पू से लहरों पर चोट कर आगे बढ़ने की होड़। बृहस्पतिवार की शाम कौतुहल पैदा करने वाला यह नजारा दिखा रामगढ़ ताल में। जहां 27 मई से शुरू होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत आयोजित रोइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे देशभर के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। शनिवार से रामगढ़ ताल में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत पांच दिन तक रोइंग प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने बृहस्पतिवार को पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया। पूर्वाभ्यास शुरू करने से पहले खिलाड़ी काफी देर तक उत्सुकता से रामगढ़ताल का दीदार करते रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 26, 2023, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रोइंग प्रतियोगिता: खिलाड़ियों ने रामगढ़ ताल में किया पूर्वाभ्यास, तस्वीरों में देखें एक झलक #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #RowingCompetition #RamgarhTaal #KheloIndiaUniversityGames #LatestGorakhpurNews #GorakhpurNews #BoatingInRamgarhTaal #गोरखपुरताजासमाचार #SubahSamachar