kantara 1: काशी पहुंचे ऋषभ शेट्टी, कांतारा की सफलता के लिए करेंगे विश्वनाथ का पूजन

पहले से ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही कांताराः चैप्टर 1 लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में अब, खबर आई है कि फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म की सफलता के लिए देवों की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर धन्यवाद अर्पित जाने वाले हैं। कांतारा चैप्टर 1 की ज़बरदस्त सफलता के बाद अब ऋषभ शेट्टी फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचने वाले हैं। इस दौरे का उद्देश्य फिल्म की कहानी और इसके आध्यात्मिक पहलुओं को लोगों तक पहुंचाना है। वाराणसी जैसे धार्मिक शहर में फिल्म का प्रमोशन किया जाना अपने आप में खास है, क्योंकि कांतारा चैप्टर 1 की आत्मा भी आस्था, संस्कृति और प्रकृति से गहराई से जुड़ी है। ऋषभ शेट्टी कांतारा की सफलता के लिए भगवान शिव का धन्यवाद अर्पित करने के लिए सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 14:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Varanasi



kantara 1: काशी पहुंचे ऋषभ शेट्टी, कांतारा की सफलता के लिए करेंगे विश्वनाथ का पूजन #CityStates #Varanasi #SubahSamachar