Republic Day: 77वें गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में मुख्यमंत्री ने फराया तिरंगा, डॉग स्क्वाड ने दी शानदार प्रस्तुति
धार्मिक नगरी उज्जैन में आज सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह नगर उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे स्थित कार्तिक मेला मैदान में आयोजित समारोह में शामिल हुए। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री सुबह 8:55 बजे इस आयोजन मे पहुंचे और सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद परेड सलामी, निरीक्षण, मार्च पास्ट, परेड कमांडरों का परिचय, राष्ट्रगान के साथ सलामी फायरिंग और राष्ट्रगान हुआ। फिर उन्होंने राज्य के नाम गणतंत्र दिवस का विशेष संदेश भी पढ़ा। समारोह में शारीरिक व्यायाम, मल्लखंब और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पुलिस के बारह विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड की प्रस्तुति भी इस वर्ष खासे आकर्षण का केंद्र रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद आज विभिन्न विभागों की झांकियां, पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस कार्यक्रम में पुलिस, आरपीएफ, बीएसएफ, एसएएफ, जिला पुलिस बल (पुरुष और महिला), जिला होम गार्ड प्लाटून, एनसीसी, सीआरपीएफ बैंड और डॉग स्क्वाड के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल रहे। झांकियां ओर प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र समारोह में उज्जैन विकास प्राधिकरण की तीन झांकियां शामिल रही, जो सिंहस्थ नगर, शिप्रा नदी के घाटों, मंदिरों, सड़कों और राजमार्गों से संबंधित विकास कार्यों पर आधारित रही। इसके अलावा, स्मार्ट सिटी, महिला एवं बाल विकास, कृषि और अन्य विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। वर्ष 2026 के किसान कल्याण वर्ष से संबंधित योजनाओं पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी को भी शहरवासियों ने खूब सराहा। यह प्रदर्शनी अगले तीन दिनों तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। मुख्यमंत्री स्कूल के बच्चों के साथ भोजन करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मोहनपुरा विकास खंड के सरकारी हाई स्कूल में आयोजित एक विशेष भोज में भाग लेंगे और बच्चों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 09:47 IST
Republic Day: 77वें गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में मुख्यमंत्री ने फराया तिरंगा, डॉग स्क्वाड ने दी शानदार प्रस्तुति #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainRepublicDay #77thRepublicDay #ChiefMinisterMohanYadav #KartikMelaGround #FlagHoistingCeremony #Parade #CulturalPrograms #Tableaux #SubahSamachar
