Delhi: दिल्ली में सीएम रेखा ने EWS फ्लैट्स का किया निरीक्षण, बोलीं- केवल बाते होती थीं पिछली सरकार में
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भलस्वा, जहांगीरपुर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूए) के लिए बनाए जा रहे फ्लैट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दिल्ली के लाखों गरीब परिवारों को अपनी छत देने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो पिछली सरकारों के कार्यकाल में केवल एक सपना बनकर रह गया था। झुग्गी वालों का 'अपना घर' का सपना होगा साकार: सीएम रेखा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में लाखों गरीब परिवार जो झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हैं, उनके लिए पिछली सरकारों के राज में केवल बातें होती थीं, लेकिन कभी कोई ठोस काम नहीं हुआ। आज वर्तमान सरकार उन सभी गरीब परिवारों को अपना छत मिले, इसके लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। #WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, quot;दिल्ली में लाखों गरीब परिवार जो झुग्गियों में रहने के लिए मजबूर हैं, जो पिछली सरकारों के राज में उनके लिए केवल बाते होती थीं, उनके लिए कभी कोई काम नहीं हुआ, आज वर्तमान सरकार उन सभी गरीब परिवारों को अपनी छत मिले, इसके लिए काम कर… https://t.co/GM2Zv8tlI5 pic.twitter.com/hBYRRd0yVOmdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025 उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य उन लोगों को गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करना है जो वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। सीएम आगे ने बताया कि दिल्ली सरकार ने झुग्गी-बस्तियों के निवासियों के लिए जो योजना बनाई है, उसमें इन ईडब्ल्यूए फ्लैट्स को एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन फ्लैट्स में हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे निवासियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। आगे कहा कि एक ऐसा मॉडल दिल्ली सरकार तैयार कर रही है, जो दिल्ली के लाखों गरीब परिवारों के लिए केवल सपना था, लेकिन वो सपना अब साकार होगा और इसी सरकार के कार्यकाल में साकार होगा। मुख्यमंत्री के निरीक्षण से इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है। भलस्वा और जहांगीरपुर जैसे क्षेत्रों में फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली सरकार के शहरी विकास और गरीबों के कल्याण के प्रति गंभीर प्रयासों को दर्शाता है। यह कदम दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 13:03 IST
Delhi: दिल्ली में सीएम रेखा ने EWS फ्लैट्स का किया निरीक्षण, बोलीं- केवल बाते होती थीं पिछली सरकार में #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #CmRekhaGupta #EwsFlats #DelhiNewsToday #SubahSamachar
