Lalitpur News: रेलवे स्टेशन पर मिली एस्केलेटर, जाखलौन से बिजरौठा तक तीसरी लाइन, प्लेटफार्म एक का दायरा भी बढ़ाया

ललितपुर। जनपद में रेलवे के लिए रेलवे को इस साल कई सौगातें मिली हैं। रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2022 में ललितपुर से बिजरौठा एवं ललितपुर से जाखलौन तक तीसरी लाइन की सौगात मिली है, जो बनकर तैयार हो चुकी है और सीआरएस का निरीक्षण भी कर लिया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म एक का विस्तारीकण, एस्केलेटर, कैंटीन, वेटिंग रूम में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। रेलवे ने ललितपुर रेल खंड के अंतर्गत तीसरी रेल लाइन की बड़ी सौगात दी है। इसके तहत पूर्व में ललितपुर से बिजरौठा तक 28 किलोमीटर एवं ललितपुर से जाखलौन तक सोलह किलोमीटर तक तीसरी रेल लाइन का काम पूर्ण कर लिया गया है और इस तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों के संचालन के लिए सीआरएस एवं प्रमुख मुख्य इलैक्ट्रिक इंजीनियर का निरीक्षण भी कर लिया गया है। - ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक की करीब 244 मीटर लंबाई बढ़ाकर विस्तारीकरण किया गया है। जिससे अब यह प्लेटफार्म ट्रेनों की लंबाई के अनुसार बढ़ गया और यात्रियों को इंजन के पास के डिब्बों में प्लेटफार्म से नीचे उतरकर ट्रेनों के कोचों में चढ़ने को परेशान नहीं होना पड़ रहा है। इससे पहले यात्रियों को रेल पटरियों के पास उतरकर कोचों में चढ़ना पड़ता था।-ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक से दो व तीन पर आने जाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए 17 अक्तूबर 2022 को एक करोड़ बीस लाख रुपये की लागत से स्वचालित सीड़ियों (एस्केलेटर) का शुभारंभ किया गया। - ललितपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म दो पर शौचालय का निर्माण कराया गया, इससे पूर्व प्लेटफार्म दो पर शौचालय नहीं होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। ऐसे में यात्रियों को प्लेटफार्म एक पर आना पड़ता था। -ललितपुर रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत कैंटीन का शुभारंभ किया गया। जिसमें स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा निर्मित अचार, पापड़, नमकीन आदि उत्पाद सस्ते दामों में यात्रियों को उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके साथ ही पुराने फुट ओवरब्रिज के पास भी दो माह पहले कैंटीन का शुभारंभ किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Train



Lalitpur News: रेलवे स्टेशन पर मिली एस्केलेटर, जाखलौन से बिजरौठा तक तीसरी लाइन, प्लेटफार्म एक का दायरा भी बढ़ाया #Train #SubahSamachar