R-Day 2026 Wishes: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने दीं शुभकामनाएं, किसने क्या-कहा?
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर आज एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से भविष्य पर नजर रखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने आधुनिक संस्कृत साहित्य की लेखिका पंडिता क्षमाराव राव की रचना- सत्याग्रह गीता की पंक्तियों को भी उद्धृत किया। 26 जनवरीलोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी नेलिखा, 'गणतंत्र दिवस हमारी स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है। यह पर्व हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है। पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि गुलामी में राष्ट्र उन्नति नहीं कर सकता। पारतन्त्र्याभिभूतस्य देशस्याभ्युदयः कुतः। अतः स्वातन्त्र्यमाप्तव्यमैक्यं स्वातन्त्र्यसाधनम्॥
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 08:53 IST
R-Day 2026 Wishes: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई हस्तियों ने दीं शुभकामनाएं, किसने क्या-कहा? #IndiaNews #National #SubahSamachar
