Punjab Weather News: ठंठ से ओडिशा के युवक की मौत, घने कोहरे में कई वाहन भिड़े, प्रदेश में दो दिन रेड अलर्ट

पंजाब में घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे बढ़ गए हैं। घनी धुंध के कारण बठिंडा के तलवंडी साबो नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान अजीज खान की स्कार्पियो गाड़ी संगरूर-भवानीगढ़ रोड पर कालाझाड़ टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में उनकी मौत हो गई, जबकि साथी शमशेर खान और गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। पटियाला के गांव बंमना के नजदीक अग्रसेन धागा मिल में ठंड से एक युवक की मौत हो गई है। गाजेवाल पुलिस चौकी के मुताबिक युवक की पहचान विद्याधर धियूरी (28) निवासी जिला कटक (ओडिशा) के तौर पर हुई है, जो धागा मिल में मेहनत मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक ठंड के कारण युवक की मौत हुई है। मानसा में घनी धुंध के कारण सिरसा-बरनाला रोड पर रेलवे ओवरब्रिज पर एक साथ पांच वाहन टकरा गए। ओवरब्रिज पर एक ट्रैक्टर ट्राली पर पहले बोलेरो पिकअप ने टक्कर मारी। उसके पीछे पीआरटीसी की बस भी टकरा गई। हादसे के कुछ समय के बाद एक कार वहां आकर रुकी और उसके पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रही एक बोलेरो ने भी टक्कर मार दी। इसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अगले 72 घंटे पड़ेगी कड़ाके की सर्दी पंजाब में अगले 72 घंटे कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इस दौरान तापमान में कोई अंतर नहीं आएगा। अगले दो दिन बेहद ठंडे दिन रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित करते हुए कहा है कि अगले दो दिन पूरे राज्य में शीत लहर चलेगी। अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में वाहन चालकों को बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। मंगलवार को कई जगह अति घना कोहरा देखा गया। अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा। अगले तीन दिन के बाद पंजाब के तापमान में दो से तीन डिग्री तापमान की वृद्धि हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 22:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Weather News: ठंठ से ओडिशा के युवक की मौत, घने कोहरे में कई वाहन भिड़े, प्रदेश में दो दिन रेड अलर्ट #CityStates #Chandigarh #Punjab #Patiala #SubahSamachar