Punjab Weather: बठिंडा रहा सबसे ठंडा, भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज

पंजाब में कड़ाके की सर्दी जारी है। बठिंडा में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे पंजाब में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग कहना है कि कल से धुंध व कोहरे से थोड़ी राहत रहेगी। इस दौरान दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 29 दिसंबर को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। इसी के साथ नए साल का आगाज भीषण सर्दी से होगा। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तर से बर्फीली हवाएं तेजी से आएंगी। इससे 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात व दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे पंजाब में एक बार फिर कोल्ड डे की स्थिति बनेगी। घने कोहरे और शीतलहर की वापसी होगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आने से पंजाब में दिन व रात के पारे में थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा। सिर्फ कुछ इलाकों में घनी धुंध छाई रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री, अमृतसर में 5.0, लुधियाना में 6.6, पटियाला में 6.9, पठानकोट में 7.2, फरीदकोट में 4.4, गुरदासपुर में 3 डिग्री दर्ज किया गया। हिमाचल में कल-परसों बारिश, बर्फबारी के आसार हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ बना रहेगा। वीरवार और शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी, सोलन के कई क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह और शाम के समय धुंध पड़ने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति सहित कुल्लू, चंबा, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में इस दौरान बारिश होने के आसार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 00:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Weather: बठिंडा रहा सबसे ठंडा, भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज #CityStates #Punjab #Chandigarh #PunjabNews #PunjabWeather #PunjabCold #SubahSamachar