शहीद कुलदीप के घर पहुंचे CM मान: स्टेडियम व सड़क को मिलेगा शहीद का नाम, दो करोड़ रुपये की चेक भी सौंपी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब पुलिस के शहीद कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर स्टेडियम बनाने और सड़क का नाम रखने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि शहीद ने समाज विरोधी तत्वों का मुकाबला करते हुए मातृभूमि की खातिर अपना जीवन कुर्बान कर दिया। मुख्यमंत्री बुधवार को शहीद के पैतृक गांव शाहपुर उनके घर पहुंचे और महान बलिदान के सत्कार में पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये के चेक सौंपे, जिनमें एक करोड़ रुपये की एक्सग्रेशिया राज्य सरकार ने दी, जबकि एक करोड़ की राशि एचडीएफसी बैंक ने जीवन बीमा के तौर पर दी। उन्होंने कहा कि शहीद कांस्टेबल कुलदीप बाजवा ने फगवाड़ा में अपनी ड्यूटी निभाते वक्त शहादत प्राप्त की। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की रक्षा के लिए सच्चे सपूत के महान योगदान के सत्कार में राज्य सरकार ने विनम्र सा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस गांव में शहीद कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर एक स्टेडियम स्थापित किया जाएगा। जहां अतिआधुनिक एथलेटिक ट्रैक भी होगा। भगवंत मान ने उम्मीद जाहिर की है कि इलाके के नौजवान पंजाब पुलिस और सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने के लिए इस स्टेडियम में तैयारी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने शहीद के गांव को जाने वाली सड़क का नाम भी कुलदीप सिंह बाजवा के नाम पर रखने का एलान किया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि राज्य का यह प्रयास जहां पीड़ित परिवार को मदद मुहैया करवाएगा, वहीं उनके भविष्य को सुरक्षित करने में भी मददगार साबित होगा। उन्होंने सरहदी इलाकों के निवासियों को सच्चा देशभक्त बताया, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए कीमती योगदान दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 01:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शहीद कुलदीप के घर पहुंचे CM मान: स्टेडियम व सड़क को मिलेगा शहीद का नाम, दो करोड़ रुपये की चेक भी सौंपी #CityStates #Chandigarh #Punjab #Amritsar #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabPolice #PunjabCmBhagwantMann #MartyrKuldeepSingh #GurdaspurNews #SubahSamachar