दिवाली पर जहरीली हुई पंजाब की हवा: कई शहरों का AQI पहुंचा 500, पटाखों और पराली के धुएं से बिगड़े हालात

दिवाली की रात पंजाब के अधिकतर शहरों में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच गई। आतिशबाजी और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण शाम 8 बजे से हवा खराब होनी शुरू हुई, जो रात 12 बजे तक गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। यह भी पढ़ें:Diwali 2025:चंडीगढ़ में दिवाली पर देर रात तक हुई आतिशबाजी, AQI की परवाह किए बिना लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और रोपड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अधिकतम 500 दर्ज किया गया, जबकि पटियाला का एक्यूआई 486 तक पहुंच गया। मंडी गोबिंदगढ़ में यह स्तर 401 और खन्ना में 272 रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 08:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिवाली पर जहरीली हुई पंजाब की हवा: कई शहरों का AQI पहुंचा 500, पटाखों और पराली के धुएं से बिगड़े हालात #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #Ludhiana #Jalandhar #PunjabAirQualityIndex #Diwali #Firecrackers #StubbleBurning #SubahSamachar