नई दिशा: घंटों रील देखने वालों को पांच साल बाद होगी मानसिक बीमारी, 30 सेकंड में भावनाओं का बदलना खतरनाक
वाराणसी जिले में कोइराजपुर स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में अमर उजाला की ओर से नई दिशा भविष्य की ओर पहला कदम कार्यक्रम ने बच्चों को प्रेरणा और उत्साह से भर दिया। भविष्य की सफलता सिर्फ परीक्षा के अंकों पर निर्भर नहीं करती की थीम पर बताया गया कि अंक आपके जीवन वृत्त में 5 प्रतिशत भी हिस्सेदारी नहीं रखते हैं। पांच साल बाद लोगों को रील देखने से होने वाली मानसिक बीमारी का पता चलेगा। इसमें 30 सेकंड में ही भावनाएं बदलने लगती हैं, जो बेहद खतरनाक है। कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के अर्जुन को दिए तीन मंत्र कर्म, धैर्य और साहस को अपनाकर पूरी दुनिया फतह करने की सीख भी दी गई। मुख्य अतिथि आईआईटी-बीएचयू के काउंसलर और मनोचिकित्सक डॉ. लक्ष्मण कुमार ने कक्षा 9वीं और 11वीं के 500 विद्यार्थियों को दो घंटे तक संबोधित किया। साथ ही बच्चों के सवालों का जवाब दिया और गुस्सा कम करने और एकाग्रता बढ़ाने की प्रैक्टिस कराई। अंत में मेडिटेशन के टिप्स बताए। शुरुआत प्राचार्य डॉ. नीलम सिंह और डॉ. लक्ष्मण कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि घंटों रील देखने का साइड इफेक्ट लोगों को पांच साल बाद पता चलेगा। इनमें हर 20-30 सेकंड में आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता है। इसे देखने वाले कभी गुस्सा, कभी डर, प्यार तो कभी राष्ट्रवाद, फिर अचानक जोर के ठहाके लगाने लग जाते हैं। अगले 5 साल में ऐसे लोगों को बड़ी मानसिक बीमारी हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 13:01 IST
नई दिशा: घंटों रील देखने वालों को पांच साल बाद होगी मानसिक बीमारी, 30 सेकंड में भावनाओं का बदलना खतरनाक #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #NayiDisha #VaranasiLatestNews #SubahSamachar