Punjab: मांगों को लेकर पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, यात्री हुए परेशान

पंजाब सरकार द्वारा लागू की जाने वाली किलोमीटर स्कीम के विरोध में सोमवार को एक बार फिर पनबस और पीआरटीसी कर्मचारियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है और अभी तक किसी भी मांग को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कर्मचारियों ने कहा कि आज सरकार को पनबस का टेंडर खोलना था, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया, जबकि पीआरटीसी के मामले में भी सरकार की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। कर्मचारियों ने बताया कि जब तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक बसों का संचालन बंद रहेगा। चक्का जाम के कारण आम यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगों पर विचार करना चाहिए, क्योंकि बस सेवा बंद होने से उन्हें यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है और उन्हें सरकारी बसों की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: मांगों को लेकर पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, यात्री हुए परेशान #CityStates #Punjab #Prtc #PunbusProtest #SubahSamachar