Una News: सरकार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन का भेजा प्रस्ताव

ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन स्थापित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया है। मशीन लगने के बाद यहां ब्लड प्लेटलेट और प्लाज्मा की सुविधा मिल पाएगी और टांडा मेडिकल कॉलेज या पीजीआई नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक यहां यह सुविधा न होने से मरीजों को इमरजेंसी मेंं उक्त अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को ब्लड प्लेटलेट व प्लाज्मा चढ़ाने की सुविधा मिलेगी। मरीजों को उपचार के दौरान प्लेटलेट कम होने के कारण प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जिले के सरकारी अस्पतालों में इसे लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल प्रशासन प्लेटलेट चढ़ाने के लिए मशीन न होने का हवाला देकर मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर करता है। समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। प्लेटलेट की मात्रा 25000 के नीचे जाने के बाद इसे चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। डेंगू और मलेरिया मामलों में प्लेटलेट कम हो जाते हैं। अस्पताल प्रशासन अब मशीन के लिए मंजूरी और बजट का इंतजार कर रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। मशीन लगने से जिलावासियों को लाभ मिलेगा।डॉ. रमन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



Una News: सरकार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन का भेजा प्रस्ताव #UnaNews #SubahSamachar