दिल्ली में 'ओपन टोल सिस्टम' की तैयारी: हर दिन लगता है टोल नाकों पर जाम, गाजीपुर बॉर्डर का है सबसे बुरा हाल

राजधानी में व्यस्त समय में प्रवेश के दौरान वाहनों की रफ्तार थमने से चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से 100 से अधिक टोल नाके दिल्ली की सीमाओं पर बनाए गए हैं। इनसे होते हुए वाहन दिल्ली में प्रवेश करते हैं तो रफ्तार थामनी पड़ती है। ऐसे में वाहनों की कतार लग जाती है। निगम की ओर से टोल और पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क वसूलने के कारण लोग जाम से जूझने के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी झेलते हैं। सर्वाधिक प्रदूषण जाम में फंसे भारी मालवाहक वाहनों से होता है। फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बदरपुर बॉर्डर, गुरुग्राम से दिल्ली में प्रवेश करने के लिए एनएच-48 पर सरहौल-रजोकरी बॉर्डर, उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रवेश करने के दौरान गाजीपुर बाॅर्डर, नोएडा से अक्षरधाम की तरफ आने पर चिल्ला बाॅर्डर इन प्रमुख स्थानों पर रोजाना सैकड़ों वाहनों को जाम में फंसना पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली में 'ओपन टोल सिस्टम' की तैयारी: हर दिन लगता है टोल नाकों पर जाम, गाजीपुर बॉर्डर का है सबसे बुरा हाल #CityStates #DelhiNcr #DelhiMcdToll #McdTollNews #DelhiTrafficJam #DelhiNewsToday #SubahSamachar