तैयारी: हिमाचल के अफसर अब आरबीआई से सीखेंगे वित्तीय प्रबंधन, पुणे में होगी कार्यशाला
आर्थिक तंगी और सीमित संसाधनों के दबाव के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार अब वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से विशेषज्ञ प्रशिक्षण लेगी। प्रदेश की वित्तीय स्थिति लगातार चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, ऐसे में सरकारी तंत्र को अधिक दक्ष बनाने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 15 और 16 दिसंबर को पुणे स्थित आरबीआई प्रशिक्षण केंद्र में होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:40 IST
तैयारी: हिमाचल के अफसर अब आरबीआई से सीखेंगे वित्तीय प्रबंधन, पुणे में होगी कार्यशाला #CityStates #Shimla #HpGovtNews #SubahSamachar
