Lalitpur News: दो बेटों के साथ कुएं में कूदी गर्भवती महिला, एक बेटे की मौत

ललितपुर। थाना सौजना के ठकरास मोहल्ला निवासी एक गर्भवती महिला अपने दो बेटों के साथ कुएं में कूद गई। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक छोटे बेटे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ठकरास मोहल्ला निवासी प्रीति सिंह (35) पत्नी लाल सिंह पर कुछ ग्रामीणों ने तीन दिन पहले बर्तन चोरी करने का आरोप लगाया था। घर से ग्रामीणों ने बर्तन भी बरामद कर किए थे। कुछ लोगों ने बर्तन चोरी की बात का वीडियो भी बना लिया था। जिसके चलते बदनामी के डर से मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। सोमवार रात को उसका पति खेत पर चला गया, जबकि अन्य परिजन ललितपुर में रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब तीन बजे वह अपने दोनों बेटों अंश प्रताप सिंह (8) व अभय प्रताप (5) को लेकर पास में ही स्थित कुएं में कूद गई। कुएं में गिरने और बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और टॉर्च से देखा तो कुएं में महिला व बच्चे उतरा रहे थे। ग्रामीणों ने कुएं में उतरकर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसके छोटे बेटे अभय प्रताप की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर थाना सौजना पुलिस मौके पर पहुंच गई और अभय प्रताप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। --------------------------पति की तहरीर पर पत्नी पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्जकस्बा सौजना निवासी लाल सिंह पुत्र दरयाव सिंह ने थाना सौजना में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ ग्रामीण उसकी पत्नी से बर्तन चोरी कराते थे और वीडियो बनाते थे। गांव के सुरेंद्र सिंह, भरत सिंह आदि लोगों ने वीडियो बनाई थी। सौजना थानाध्यक्ष संदीप सिंह सेंगर ने बताया कि बालक की मौत के मामले में प्रीति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। ------------------पति, सास और ससुर को हुई थी दहेज हत्या में दस वर्ष की सजाकुएं में कूदने वाली महिला प्रीति, लाल सिंह की दूसरी पत्नी थी और उसकी वर्ष 2011 में शादी हुई थी। लाल सिंह की पहली पत्नी प्रभा एवं उसके एक बेटे की वर्ष 2006 में आग से जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में पति लाल सिंह, उसकी सास शांति व ससुर दरयाव सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसके बाद वर्ष 2015 में न्यायालय से उन्हें दस-दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी। वर्तमान में तीनों हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
A women jump well



Lalitpur News: दो बेटों के साथ कुएं में कूदी गर्भवती महिला, एक बेटे की मौत #AWomenJumpWell #SubahSamachar