Family Planning Box: सरकारी अस्पतालों में कंडोम के साथ अब गर्भ निरोधक गोली और प्रेग्नेंसी जांच किट भी मिलेगी

लखीमपुर खीरी जिले में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सभी सरकारी अस्पतालों में फैमिली प्लानिंग बॉक्स लगवाने जा रहा है। इसमें कंडोम के साथ इमर्जेंसी गर्भ निरोधक गोली और प्रेग्नेंसी जांच किट भी उपलब्ध होंगी। अभी तक सरकारी अस्पतालों में लगे बॉक्स में सिर्फ कंडोम मिलते थे। फैमिली प्लानिंग बॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी पीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर कंडोम बॉक्स हटाकर फैमिली प्लानिंग बॉक्स लगाए जाएंगे। इसमें कंडोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोली उपलब्ध रहेंगी। सीएमओ ने बताया कि गर्भ निरोधक गोली का सेवन 72 घंटे के अंदर करना होगा। इससे गर्भ नहीं ठहरेगा। बॉक्स के दो खानों में रखे होंगे कंडोम सीएमओ ने बताया कि यह सब सामग्री फैमिली प्लानिंग बॉक्स में निशुल्क मिलेगी, जबकि इमरजेंसी गर्भ निरोधक गोली की कीमत बाजार में 80 से 100 रुपये तक है। बॉक्स में चार खाने होंगे। दो में कंडोम और एक खाने में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट व दूसरे में इमरजेंसी गर्भ निरोधक गोलियां होगीं। इस संबंध में सभी सीएचसी और पीएचसी अधीक्षकों को बॉक्स बनवाकर लगवाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। Pilibhit:गर्भवती पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा, नशा उतरा तो बोला- गलती हो गई, वह मुझे बहुत प्यार करती है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Family Planning Box: सरकारी अस्पतालों में कंडोम के साथ अब गर्भ निरोधक गोली और प्रेग्नेंसी जांच किट भी मिलेगी #CityStates #Bareilly #LakhimpurKheri #FamilyPlanningBox #Condoms #Lci1 #SubahSamachar