Pope Francis Death: ब्रोंकोस्पज्म नामक बीमारी से पीड़ित थे पोप फ्रांसिस; जानिए क्या हैं इसके कारण और लक्षण
कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की 88 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई।उन्हें पिछले दिनों डबल निमोनिया अटैक के कारण वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। 21 अप्रैल, 2025 कोउनका निधन हुआहै। उन्होंने वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली।बीते दिन ईस्टर के अवसर पर लंबे समय के बाद वे लोगों के सामने आए थे। पोप फ्रांसिस 'ब्रोंकोस्पज्म' नामक श्वसन समस्या से पीड़ित थे, जिसके कारणउन्हें सांस लेने में गंभीर जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा था। वह वेंटिलेर पर भी थे। अब सवाल उठता है कि ब्रोंकोस्पज्म क्या है और इसके कारण किस प्रकार की समस्याओं का खतरा हो सकता है आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 02, 2025, 12:42 IST
Pope Francis Death: ब्रोंकोस्पज्म नामक बीमारी से पीड़ित थे पोप फ्रांसिस; जानिए क्या हैं इसके कारण और लक्षण #HealthFitness #National #PopeFrancisNews #PopeFrancisHealthCondition #BronchialSpasm #BronchospasmCauses #पोपफ्रांसिसहेल्थ #पोपफ्रांसिस #SubahSamachar