Hapur News: हवा फिर हुई खराब, 280 तक पहुंचा एक्यूआई
हापुड़। जिले में हवा फिर से जहरीनी होने लगी है। शुक्रवार को अधिकतम एक्यूआई 280 दर्ज हुआ, जबकि लोगों को उम्मीद थी कि गंगा मेले के बाद प्रदूषण का स्तर कम होगा। इसके कारण आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बनी हुई है। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के बाद बृहस्पतिवार की सुबह से ही एक्यूआई का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार की शाम जिले में एक्यूआई 252 था। शुक्रवार को भी दिनभर वाहनों का अधिक संचालन और सड़कों पर धूल उड़ने के कारण एक्यूआई का स्तर बहुत खराब श्रेणी में बना रहा। शुक्रवार की शाम पांच बजे तक एक्यूआई 280 पर पहुंच गया। 20 अंक बढ़ने के बाद यह फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा। इसके कारण दिनभर लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की समस्या बनी रही। एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि जिले में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सड़कों पर पानी का छिड़काव करा रहे हैं।---------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 22:01 IST
Hapur News: हवा फिर हुई खराब, 280 तक पहुंचा एक्यूआई #PollutionIncreases #SubahSamachar
