Meerut News: पुलिस अनजान, गली-गली में बिक रहे पटाखे

हस्तिनापुर। कस्बे से लेकर देहात क्षेत्र में जगह-जगह प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री हो रही है और थाना पुलिस पूरी तरह अनजान बनी हुई है।कस्बे के मुख्य बाजार में खुलेआम पटाखे की बिक्री हो रही है। कई स्थानों पर तो पटाखे की ऑनलाइन बिक्री हो रही है। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हर पटाखे के रेट निर्धारित किए गए हैं और एक ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में पटाखे की मांग करने वाले व्यक्ति को उसके घर पर पटाखे मिल जाते हैं। जिसका कोई डिलीवरी चार्ज नहीं है। कस्बे के पटाखे विक्रेता अपने नंबर किसी ने किसी माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जिस तरह पटाखों की बिक्री हो रही है। इस बिक्री से पुलिस के दावों की हवा निकल रही है। यही हाल रहा तो दिवाली पर जमकर आतिशबाजी होगी और इससे प्रदूषण बढ़ेगा। पटाखों विक्रेताओं का अपना नेटवर्क जान-पहचान के लोगों की सहायता से फैला है। परिचितों के माध्यम से संपर्क करने वालों को ही पटाखे बेचे जा रहे हैं। पटाखे तलाश रहे लोग भी किसी न किसी के माध्यम से खुद इन तक पहुंच रहे हैं। *सीओ की जानकारी के बाद भी बिकते रहे पटाखे*हस्तिनापुर में व्यापारियों द्वारा खुलेआम पटाखे की बिक्री की गई जब इसकी सूचना सीओ मवाना पंकज लवानिया को दी गई तो उसके बाद भी इन पटाखा कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और यह देर रात तक आराम से अपने पटाखे भेजते रहे जिससे बाजार में कई खतरे बने रहे। *थाना प्रभारी को भेजकर बंद कराई जाएगी बिक्री*हस्तिनापुर थाना प्रभारी से बातचीत कर मौके पर भेजकर अवैध रूप से पटाखे बेच रहे लोगों पर कार्रवाई कराई जाएगी।पंकज लवानिया सीओ मवाना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पुलिस अनजान, गली-गली में बिक रहे पटाखे #PoliceUnaware #FirecrackersBeingSoldInEveryStreet #SubahSamachar