UP: मऊ में दो बदमाशों को मारी गोली...50-50 हजार के इनामी घायल, कारोबारी से की थी लूटपाट; असलहा बरामद

UP Encounter News: कोपागंज पुलिस ने बीती रात स्थानीय थाना क्षेत्र के टड़ियाव के पास गत दिनों स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट कांड में शामिल 50- 50 हजार रुपये के इनामी शामिल रविकांत उर्फ रवि चौहान (21) निवासी कोइरियापार और राहुल यादव (25) निवासी नगरीपार थाना मुहम्मदाबाद गोहना को एसओजी और कोपागंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर कोपागंज थाना के देईथान के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। दोनों को कोपागंज सीएससी पर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि कोपागंज पुलिस ने रविवार की रात करीब 11 बजे मुखबिर की सूचना देईथान के पास से पुलिस मुठभेड में लूट कांड के वांछित 50-50 हजार के इनामिया दो अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मऊ में दो बदमाशों को मारी गोली...50-50 हजार के इनामी घायल, कारोबारी से की थी लूटपाट; असलहा बरामद #CityStates #Mau #Varanasi #MauPolice #MauNews #LatestNews #SubahSamachar