UP: मथुरा में यमुना का राैद्र रूप...ईंट-भट्ठे में भरा पानी, फंस गए मजदूर; पुलिस ने किया रेस्क्यू
मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना नदी ने विकराल रूप धारण कर रखा है। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सोमवार को यमुना पुल के समीप स्थित ईंट-भट्ठा में नदी का पानी घुस गया। इससे वहां काम करने वाले मजदूर पानी में फंस गए। ईंट-भट्ठा पर यमुना नदी का पानी चारों तरफ से भर जाने के कारण मजदूरों की झुग्गी-झोपड़ियां ढह गईं। मजदूरों में दहशत फैल गई। वह खुद को बचाने के लिए ईंटों की चट्टानों पर सामान व बच्चों सहित चढ़ गए। इसी बीच क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे मजदूर वहां घंटों फंसे रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:23 IST
UP: मथुरा में यमुना का राैद्र रूप...ईंट-भट्ठे में भरा पानी, फंस गए मजदूर; पुलिस ने किया रेस्क्यू #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar