Agra News: ब्रिक्स इंडिया कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार, 1.36 करोड़ रुपये बोरे में भरकर हुआ था फरार

आगरा में 1.36 करोड़ रुपये बोरे में भरकर भागे ब्रिक्स इंडिया कंपनी के कर्मचारी विवेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बता दें कि आरोपी विवेक कुमार साईं की तकिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 27 दिसंबर 2022 को कैश जमा करने आया था। कंपनी का 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके मामा, ममेरे भाई सहित छह आरोपियों को जेल भेजा था। उनके कब्जे से 85 लाख रुपये बरामद हुए थे। वहीं विवेक से 10.50 रुपये बरामद किए गए हैं। बाकी रकम की बरामदगी के प्रयास में पुलिस लगी है। रकाबगंज क्षेत्र में ब्रिक्स इंडिया कंपनी का कार्यालय है। कंपनी में कैश कलेक्शन का काम होता है। सुरक्षाकर्मियों के साथ कंपनी के कर्मचारी उन कार्यालयों और कंपनियों में जाते हैं, जिनसे करार होता है। वहां से कैश लेकर बैंक में जमा करते हैं। 27 दिसंबर 2022 को कंपनी का कर्मचारी विवेक 1.37 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में विवेक एक बाइक पर जाते हुए दिखाई दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपी विवेक की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी के मामा, ममेरे भाई सहित छह आरोपियों को जेल भेजा था। उनके कब्जे से 85 लाख रुपये बरामद हुए थे, लेकिन विवेक का पता नहीं चल सका था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उससे 10.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी ने बाकी 42 लाख रुपये कहां छिपाए हैं, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: ब्रिक्स इंडिया कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार, 1.36 करोड़ रुपये बोरे में भरकर हुआ था फरार #CityStates #Agra #BricksIndiaCompany #Police #SubahSamachar