Pneumonia: बच्चों-बुजुर्गों के लिए जानलेवा हो सकती है निमोनिया, बचे रहने के लिए जरूर करें ये उपाय

सर्दियों का ये मौसम सेहत के लिए कई प्रकार की दिक्कतें बढ़ाने वाला माना जाताहै। विशेषतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में खास सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है। तापमान गिरने के साथ ही हवा में नमी बढ़ने लगती है जिससे वायरस और बैक्टीरिया तेजी से सक्रिय हो जाते हैं। यही कारण है कि इस मौसम में निमोनिया का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। निमोनिया फेफड़ों का गंभीर संक्रमण है, जो वायरस, बैक्टीरिया या फंगस किसी भी कारण से हो सकता है। इसके कारणतेज बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कतऔर सीने में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं। बुजुर्गों और पहले से ही सांस की समस्याओं के शिकार लोगों के लिए ये बीमारी खतरनाक और जानलेवा तक हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में हर साल 5 साल से कम उम्र के लगभग 7 लाख बच्चों की मौत निमोनिया से होती है। ठंड के मौसम में इस बीमारी का प्रकोप अधिक देखा जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी माता-पिता को इन दिनों में बच्चों को निमोनिया से बचाने के उपाय करते रहने की सलाह देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pneumonia: बच्चों-बुजुर्गों के लिए जानलेवा हो सकती है निमोनिया, बचे रहने के लिए जरूर करें ये उपाय #HealthFitness #National #PneumoniaKidsRisk #ChildHealthTipsWinter #Pneumonia #निमोनिया #PneumoniaPrecautions #निमोनियाकाखतरा #बच्चोंमेंनिमोनिया #SubahSamachar