हिमाचल : पीएम मोदी कल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, धर्मशाला में होगी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सिंतबर को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दाैरे पर आ सकते हैं। माैसम साफ रहा तो पीएम मोदी मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही धर्मशाला में बैठक भी करेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली लाैटेंगे। इसे लेकर पीएम कार्यालय से राज्य सरकार के पास प्रस्तावित शेड्यूल प्राप्त हुआ है। वहीं सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दाैरा 9 तारीख को होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी और उनसे रिलीफ फंड को समय के भीतर भेजने की भी मांग की जाएगी। जीएसटी संशोधन के चलते प्रदेश को होने वाले नुकसान की भरपाई पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसको लेकर नई नीति तैयार कर रही है जिससे आम जनता को इसका फर्क नहीं पड़ेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून सीजन में हिमाचल में बादल फटने की 50 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बाद फटने की घटनाओं का कारण पता लगाना भी जरूरी है। इसके लिए वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि बादल फटने की घटनाएं नदी-नालों में नहीं,पहाड़ी जंगलों में हुई हैं। ऐसे में बादल फटने के अधिक घटनाओं का कारण पता लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से आगामी समय में और नुकसान हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मणिमहेश में फंसे हुए 16 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए प्रदेश सरकार ने हेलिकाप्टर की मदद ली। इसके साथ ही एचआरटीसी बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। निशुल्क सुविधा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई गई है। सीएम ने कहा कि बरसात के कारण बागवानों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि, सुनिश्चित किया जा रहा है कि बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंच जाएगा। मौसम साफ होते ही मार्ग की बाधाओं को दूर कर बागवानों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। किन्नौर, शिमला व अन्य जगहों पर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल : पीएम मोदी कल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, धर्मशाला में होगी बैठक #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #PmModi #SubahSamachar