PM Modi: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में असम मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, सीएम सरमा ने बताया गौरव का क्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर असम के गुवाहाटी पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनके काफिले पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। मोदी ने यहां के एक गेस्ट हाउस में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और उनके मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। हालांकि, बैठक की मीडिया ब्रीफिंग नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बैठक के बाद ट्वीट किया, "मेरे कैबिनेट सहयोगियों के लिए एक दुर्लभ सौभाग्य है कि आज गुवाहाटी में माननीय पीएम श्री @narendramodi जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला है। असम के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है और अपार गौरव का क्षण है।" प्रधानमंत्री नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पूर्वेत्तर के दौरे पर अधिकारियों के मुताबिक, यहां कोईनाधोरा स्टेट गेस्ट हाउस में हुई बैठक करीब दो घंटे तक चली। स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने सोमवार को कहा था कि सभी विभागों के कामकाज पर चर्चा होने की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने भी बैठक के संबंध में खास डिटेंल नहीं दी थी। प्रधानमंत्री मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राज्यपाल ने किया स्वागत प्रधानमंत्री शाम को गुवाहाटी लौटे और लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सरमा ने उनका स्वागत किया। जैसे ही पीएम हवाईअड्डे से बाहर निकले, बड़ी संख्या में लोगों ने उनके काफिले पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। बुधवार को अगरतला पहुंचेंगे मोदी उन्होंने राज्य की अपनी यात्रा की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं और लिखा कि वह "गुवाहाटी में उन्हें मिले प्यार और स्नेह से अभिभूत हैं"। प्रधानमंत्री त्रिपुरा में माणिक साहा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार सुबह गुवाहाटी से अगरतला के लिए रवाना होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2023, 00:28 IST
PM Modi: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में असम मंत्रिपरिषद के साथ की बैठक, सीएम सरमा ने बताया गौरव का क्षण #IndiaNews #National #AssamCouncil #Guwahati #PrimeMinisterNarendraModi #AssamChiefMinisterHimantaBiswaSarma #HealthMinisterKeshabMahanta #Meghalaya #Nagaland #Tripura #SubahSamachar