PM Japan Visit: जापान में पीएम मोदी के सामने शिगेरु ने बजाया बनारसी तबला, कहा- 30 साल बाद अच्छे दिन आ गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान की दो दिवसीय यात्रा यादगार बन गई। प्रधानमंत्री के सामने जापानी तबला वादक शिगेरु ने जब बनारसी तबले की थाप छेड़ी तो हर कोई उनका मुरीद हो उठा। उन्होंने तबले पर पं. लच्छू महाराज की उठान, रेला, धिर-धिर तिक तिक का कायदा बजाया। पं. लच्छू महाराज के शिष्य शिगेरु ने तबला वादन की शिक्षा बनारस में ही ली है। प्रधानमंत्री के सामने तबले की प्रस्तुति देने के बाद शिगेरु ने एकदम बनारसी अंदाज में अपने अनुभव को बयां किया। बनारसी भाषा में उन्होंने कहा कि हमार नाम शिगेरु है। हम अपनी टूटी-फूटी हिंदी में तो अच्छे से यह नहीं बता सकते कि हमें आज कितना अच्छा लग रहा है। 30 साल से मेरा भारत आना-जाना लगा हुआ है। 30 बाद आज मेरे सबसे अच्छे दिन आ गए हैं। मैंने बनारस में पं. लच्छू महाराज से तबला वादन का प्रशिक्षण लिया है। आज दुनिया के सबसे बड़े नेता के सामने तबला बजाकर बहुत खुशी मिली है। हम लोग दो महीने से इस आयोजन के लिए तैयारी कर रहे थे। पं. लच्छू महाराज के शिष्य पं. अमित त्रिवेदी ने बताया कि शिगेरू उनके गुरु भाई हैं। इसे भी पढ़ें;Sara Ali Khan: मां के साथ गंगा आरती में शामिल हुईं सारा अली खान, बोलीं- मुझे यहां आना अच्छा लगता है उन्होंने पं. लच्छू महाराज से 1994 में तबले का प्रशिक्षण लिया था। इसके साथ ही गुरु भाई दीपक भट्ट, सुब्रतो रॉय मुखर्जी, पंकज सुहास, रबीश मिश्रा और जलेश्वर ने शुभकामनाएं दीं और खुशी जताईं। #WATCH टोक्यो, जापान | एक जापानी नागरिक (जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष तबला बजाया) ने कहा, "मुझे भारत आते-जाते 30 साल हो हुए हैं तो मेरे लिए सबसे अच्छे दिन आ गए हैं। मैंने पंडित लक्ष्मी महाराज जी से बनारस में तबला बजाना सीखा है दुनिया के सबसे बड़े नेता के सामने… pic.twitter.com/sOCknOa1Qq — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 22:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Japan Visit: जापान में पीएम मोदी के सामने शिगेरु ने बजाया बनारसी तबला, कहा- 30 साल बाद अच्छे दिन आ गए #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #PmModiJapanVisit #VaranasiNews #PmNarendraModiInJapan #SubahSamachar