Meerut News: खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

एएस इंटर काॅलेज में चल रही 69वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़, हेमर थ्रो, डिस्कस थ्रो का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। एएस इंटर काॅलेज में चल रही तीन दिवसीय 69वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौड़, हेमर थ्रो, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताएं हुईं। अंडर 17 प्रतियोगिता में गुरुकुल सर्वोदय इंटर कॉलेज खुर्द की अंशिका सिंह ने हैमर थ्रो में 30.16 मीटर के साथ गोल्ड मेडल, 800 मीटर दौड़ में एएस इंटर कॉलेज के अमित कुमार ने गोल्ड मेडल, सुभाष इंटर कॉलेज राजपुर के प्रतीक मलिक ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, जनता इंटर कॉलेज राधना के हनी सोम ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, केवी इंटर कॉलेज माछरा के गौरव ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल, किसान इंटर कॉलेज मंडी के शिवम प्रजापति ने पांच किलोमीटर वॉक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।जनता इंटर कॉलेज खेड़ा की छवि गोलयान ने 200 मीटर दौड़, जवाहर इंटर कॉलेज राधना की काजल ने 400 मीटर दौड़, जनता इंटर कॉलेज खेड़ा की मुस्कान सोम ने 200 मीटर दौड़, जनता इंटर कॉलेज खरखौदा की प्रियांशी ने डिस्कस थ्रो, जनता इंटर कॉलेज कैथवाडी की प्रियांशी ने गोला फेंक, रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ की दिव्या सिंह ने हैमर थ्रो, जनता इंटर कॉलेज खरखौदा की सृष्टि ने डिस्कस थ्रो, एएस इंटर कॉलेज मवाना की अंशिका ने 4 किलोमीटर दौड़, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ की शालू ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कृपाराम इंटर कॉलेज सरूरपुर की रिया ने हेमर थ्रो, रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज मेरठ की वंशिका ने तीन किलोमीटर वॉक, सम्राट अशोक इंटर कॉलेज की वर्षा ने 800 मीटर दौड़, महेंद्र देव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज रिठानी की साक्षी ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।जनपदीय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सह जिला विद्यालय निरीक्षक कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुषमा यादव ने किया। अतिथियों ने मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। एएसइंटरकालेजमेंतीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगितामेंलंबीकूदमेंभाग लेतीछा एएसइंटरकालेजमेंतीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगितामेंलंबीकूदमेंभाग लेतीछा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम #PlayersShowedTheirStrengthInTheSportsCompetition #SubahSamachar