UP में इवेंट मैनेजर का कत्ल: रुपये देने से इनकार...कार भी ठोकी, फिजियोथेरेपिस्ट ने मफलर से कसा गला; पूरी कहानी

बरेली में इवेंट मैनेजर पूजा राना की हत्या के आरोपी विमल दिवाकर ने पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी बयां कर दी। उसने दावा किया कि वह और पूजा दोनों नशे में थे। पूजा ने उसके रुपये देने से इन्कार कर दिया और फिर उसकी कार खुद चलाकर दो-तीन जगह टक्कर मार दी तो उसे गुस्सा आ गया। उसने मफलर से गला कसकर पूजा की हत्या कर दी। फिर खुद को बचने के लिए गलतियां करता और निशान छोड़ता रहा। पैर में गोली लगने के बाद घायल विमल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में उसने एसपी सिटी को बताया कि वह 27 वर्ष का है, जबकि पूजा 30 साल की थी। फिजियोथेरेपिस्ट का काम नहीं चला तो दो साल से वह भी इवेंट मैनेजमेंट के धंधे में आ गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 08:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP में इवेंट मैनेजर का कत्ल: रुपये देने से इनकार...कार भी ठोकी, फिजियोथेरेपिस्ट ने मफलर से कसा गला; पूरी कहानी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyMurder #SubahSamachar