OpenAI: फोनपे की ओपनएआई के साथ साझेदारी, अब सीधे एप में मिलेगी चैटजीपीटी की एडवांस्ड एआई टेक्नोलॉजी
फिनटेक कंपनी फोनपे ने गुरुवार को बताया कि उसने ओपनएआई के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत के यूजर्स को अब सीधे चैटजीपीटी की सुविधाएं दी जा सकें। इस साझेदारी के बाद, फोनपे एप और फोनपे फॉर बिजनेस एप दोनों में यूजर्स चैटजीपीटी की एडवांस्ड एआई टेक्नोलॉजी से बात कर सकेंगे। इससे उन्हें रोजमर्रा के कामों जैसे ट्रैवल प्लान बनाना, ऑनलाइन शॉपिंग में सुझाव लेना, या किसी जानकारी की तलाश करने में मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस इंटीग्रेशन से यूजर्स को स्मार्ट और उपयोगी जवाब मिलेंगे, जिससे उनका अनुभव और आसान बनेगा। ओपनएआई के इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी मैनेजिंग डायरेक्टर ओलिवर जे ने कहा, "फोनपे के साथ हमारी ये साझेदारी भारत में एआई को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। भारत आज नवाचार का वैश्विक हब बन चुका है और फोनपे की देश में पकड़ और यूजर बेस इसे एक बेहतरीन साझेदार बनाते हैं। यह साझेदारी दिखाएगी कि चैटजीपीटी जैसी तकनीक भारत में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को कितना आसान और बेहतर बना सकती है"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 12:52 IST
OpenAI: फोनपे की ओपनएआई के साथ साझेदारी, अब सीधे एप में मिलेगी चैटजीपीटी की एडवांस्ड एआई टेक्नोलॉजी #TechDiary #National #Openai #Chatgpt #Phonepe #Ai #App #PhonepeBusinessApp #SubahSamachar
