Rewari News: सड़ांध से लोग नाक ढक रहे, प्रशासन आंख

बावल। कस्बे की वाल्मीकि बस्ती में लोग इन दिनों नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सड़ांध से लोगों का जीना दूभर है लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे है सीवर के ओवरफ्लो होने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है और गंदा पानी घरों के सामने जमा होने से बदबू फैलने रही है। कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों का जीवन दूभर हो गया है।वार्ड नंबर-2 के निवासियों ने बताया कि यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है लेकिन नगर पालिका और जन स्वास्थ्य विभाग एक-दूसरे पर आरोप मढ़कर पल्ला झाड़ रहे हैं। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि पूरे शहर को साफ-सुथरा रखने वाले इसी मोहल्ले के लोग आज खुद गंदगी में रहने को मजबूर हैं।मोहल्ला निवासी नथिया, पिंकी, नीलम और पूनम ने बताया कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। गंदा पानी घरों के सामने भरने से बदबू के साथ-साथ बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे नगर पालिका में धरना देने को मजबूर होंगी।स्थानीय लोगों खुशीराम, संदीप और पंकज ने बताया कि गंदगी के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। प्राइमरी स्कूल, श्मशान घाट और कृषि विश्वविद्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बंद हो चुका है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत आ रही है और अंतिम संस्कार तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से जलभराव और गंदगी की समस्या को दूर किया जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुजाता, धनवंती, खुशीराम, संदीप, पंकज, किंतु और बबलू सहित कई लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rewari News: सड़ांध से लोग नाक ढक रहे, प्रशासन आंख #News #SubahSamachar