Kangra News: बुजुर्ग से दुर्व्यवहार पर भड़के लोग, देहरा में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। देहरा बाजार में बीते शुक्रवार एक बुजुर्ग व्यक्ति पर महिला द्वारा कालिख पोतने और मारपीट करने के मामले में लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ भाजपा ने लघु सचिवालय देहरा के बाहर प्रदर्शन कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम देहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर आरोपी महिला पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में देहरा की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। लघु सचिवालय के बाहर हुए प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के सत्संग प्रमुख पवन बजरंगी ने कहा कि बुजुर्ग समाज की संपत्ति होते हैं। वह किसी एक घर के नहीं बल्कि पूरे समाज के होते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है। पवन ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि भरे बाजार में बुजुर्ग को पीटा गया, लेकिन शिकायत मिलने के कई घंटे बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष अजय खट्टा और अचल पठानिया ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।इस मौके पर भाजपा जिला महासचिव सुशील कालिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, अंजना डोगरा, सुरेंद्र मोहन सूद, सुशील शर्मा, रणजीत गुलेरिया, अभय चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।एसपी बोले- निष्पक्ष जांच जारी, जुड़ सकती हैं और धाराएंज्ञापन सौंपने के बाद सभी लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरा पहुंचे और एसपी मयंक चौधरी से मिलकर रोष व्यक्त किया। एसपी मयंक चौधरी ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस निष्पक्षता के साथ अपना कार्य कर रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर बयानों के आधार पर केस में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।यह था मामला बीते शुक्रवार को देहरा में लघु सचिवालय के बाहर एक महिला ने एक बुजुर्ग व्यक्ति पर कालिख फेंककर मारपीट व दुर्व्यवहार किया था। बुजुर्ग व्यक्ति उस समय एसडीएम कार्यालय में किसी मामले में बयान दर्ज करवाने आए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। बुजुर्ग व्यक्ति पर कालिख पोतने के मालमे में एसडीएम देहरा को ज्ञापन सौंपते लोग। -स्रोत : जागरूक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बुजुर्ग से दुर्व्यवहार पर भड़के लोग, देहरा में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar