Prayagraj : पीडीए का प्लाट खरीदने वाले परेशान, बोले- 20 साल से है अपने घर का इंतजार, कब्जा मिला न पैसा
अलोपीबाग के मनोज श्रीवास्तव ने 20 साल पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) से प्लॉट खरीदा था। अब तक न तो कब्जा मिला न ही प्राधिकरण ने पैसा वापस किया। मनोज ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की तो रिपोर्ट लगा दी गई कि वह संतुष्ट हैं जबकि मनोज का दावा है कि पीडीए की ओर से इस बारे में उनसे किसी ने बात ही नहीं की गई। मनोज तो एक उदाहरण मात्र हैं। पीडीए से प्लाॅट खरीदने वाले सैकड़ों लोग इसी तरह से परेशान हैं और अपने घर का सपना लिए वर्षों से भटक रहे हैं। वर्षों पहले पीडीए ने जो प्लॉट आवंटित किए, बाद में विवाद के कारण पीडीए उन पर कब्जा नहीं दिला सका। आवंटियों का कहना है कि अगर पीडीए भी भरोसा तोड़ देगा तो वे कहां जाएंगे। उनका सवाल है कि क्या पीडीए को नहीं पता था कि उसकी जमीन विवादित है क्या यह कोई साजिश है कि पहले विवादित प्लॉट आवंटित कर दिया जाए और बाद में उस पर कब्जा दिलाने के नाम पर आवंटियों परेशान किया जाए ऐसे ही तमाम सवालों के साथ सैकड़ों आवंटी वर्षों से पीडीए के चक्कर लगा रहे हैं। मनोज ने बताया कि 2005 को नीम सराय आवास योजना के अंतर्गत 112.50 वर्ग मीटर का आवंटन प्राप्त किया था। आवंटन के बाद 20 मई 2025 को 26,000 रुपये का प्रारंभिक भुगतान किया। इसके बाद 25 जुलाई 2005 को 58,188 रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी किया। 2013 में पीडीए के तत्कालीन संयुक्त सचिव ने लिखित रूप में निर्देश दिया था कि रजिस्ट्री के लिए बकाया राशि पर 18 फीसदी वार्षिक ब्याज सहित 4,81,870 रुपये का भुगतान किया जाए, जिसे उन्होंने 31 मार्च 2014 को अदा कर दिया था। इसके अलावा सात जून 2014 को 33,475 रुपये का विकास शुल्क भी अदा किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:12 IST
Prayagraj : पीडीए का प्लाट खरीदने वाले परेशान, बोले- 20 साल से है अपने घर का इंतजार, कब्जा मिला न पैसा #CityStates #Prayagraj #Pda #PrayagrajVikasPradhikaran #PdaPlat #SubahSamachar