T20 World Cup: बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान, 'ट्रॉफी चोर' नकवी के बड़े बोल; ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की जिद ने उन्हें आखिरकार टी20 विश्व कप 2026 में खेलने से वंचित कर दिया। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बोर्ड के सभी सदस्यों को बांग्लादेश को बाहर करने और स्कॉटलैंड को शामिल करने की जानकारी दे दी। खेल की वैश्विक संस्था के इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाय-तौबा मचाना शुरू कर दिया। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक तरफ आईसीसी पर बांग्लादेश मामले में पक्षपात का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान भी आगामी विश्व कप से बाहर हो सकता है। ये भी पढ़ें:T20 WC: ICC ने बांग्लादेश को दिखाया आइना! भारी ड्रामा के बाद टी20 विश्व कप से किया बाहर; स्कॉटलैंड की एंट्री
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 16:23 IST
T20 World Cup: बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान, 'ट्रॉफी चोर' नकवी के बड़े बोल; ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप #CricketNews #National #MohsinNaqvi #Pcb #T20WorldCup2026 #Icc #SubahSamachar
