Chamba News: पंकज और पूजा को उत्कृष्ट स्वयंसेवी का मिला खिताब
चंबा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कीड़ी की एनएनएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर पाठशाला के कार्यकारी प्रधानाचार्य तिलक राज ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान बेहतर कार्य के लिए छात्र वर्ग में पंकज और छात्रा वर्ग में पूजा को उत्कृष्ट स्वयंसेवी चुना।कार्यक्रम के मुख्यातिथि तिलक राज ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को एनएसएस की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा। उन्होंने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी लोकी राज और बसंती देवी के नेतृत्व में गतिविधियां हुईं। स्वयंसेवियों के कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा। इस शिविर में प्रभातफेरी से लेकर शारीरिक व्यायाम, योग, रंगोली, स्वच्छता अभियान, बौद्धिक सत्र और रात्रि भोजन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि प्रमुखता से हुए। स्वयंसेवियों ने शिविर के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संजीव मेहता, विरेंद्र, रितिका ठाकुर, ब्रह्मी देवी, सुरेश कुमार और भजन सिंह उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:21 IST
Chamba News: पंकज और पूजा को उत्कृष्ट स्वयंसेवी का मिला खिताब #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar